शॉर्ट सर्किट से लगी आग एक भैंस की मौत दो भैंसें घायल
Views: 120431 1 min read

बेलाताल ( महोबा )— शॉर्ट सर्किट से लगी आग एक भैंस की मौत दो भैंसें घायल
जैतपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कैथोरा गांव में रात्रि 9:00 बजे के लगभग हरपाल राजपूत पुत्र शंकर के घर में शॉर्ट सर्किट से रात्रि में आग लग गई घर में बदी भैंसे मैं एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई और 2 भैंस घायल हो गई पड़ोसियों की मदद से बड़ी कठिनाई से आग पर काबू पा सके जिसके पास मात्र 5 बीघा खेती है वह फसल भी सूख गई और दूसरे तरफ इस हादसे से जो उसका दूध बेचकर आम दानी का स्रोत था वह भी खत्म हो गया जिससे पीड़ित परिवार बर्बादी की कगार पर आ गया है जिसकी सूचना पीड़ित ने अजनर थाने में दी लेखपाल आशीष चौधरी ने मौके पर जाकर पीड़ित को आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।
I sed